Vrat in Hindi


वैभव लक्ष्मी व्रत शुक्रवार को किया जाता है | इस व्रत को प्रारम्भ करने के बाद नियमित रुप से 11 या 21 शुक्रवारों तक करना चाहिए | प्रात: जल्दी उठकर पूरे घर की सफाई करनी चाहिए | जिस घर में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है, उस घर-स्थान में देवी लक्ष्मी निवास नहीं करती है| व्रत अपने घर में करें और यदि किसी शुक्रवार घर पर नहीं है, सूतक है या व्रत करने वाली स्त्री रजस्वला है, तो उस शुक्रवार को छोड़कर अगले शुक्रवार को व्रत करें व् कथा पढ़ें | व्रत के दिन हो सके तो पूर्ण उपवास रखें तथा संध्या समय पूजा व् कथा के पश्चात भोजन ग्रहण करें | पूर्ण उपवास न रख सकें तो फलाहार, १ समय भोजन या दोनों समय भोजन ले सकते हैं |

पूजा में सोना, चाँदी या रुपया रखें | धूप, दीप, गंध और श्वेत फूलों से माता की पूजा करनी चाहिए व्रत के उद्यापन पर खीर या कुछ भी मीठा प्रसाद तथा कम से कम ७ या ११,२१,५१ आदि संख्या में स्त्रियों या बालिकाओं को यथायोग्य दान-दक्षिणा दें
 



              
               हे लक्ष्मी माँ, सबकी मनोकामना पूरी करना और सबका कल्याण करना |

पूजन विधि :
सर्वप्रथम पूजन करने वाले स्त्री या पुरुष पूरी श्रद्धा से श्री यंत्र को और उसके बाद माता के अष्ट रूपों को प्रणाम करें |संध्या समय पूर्व दिशा में मुंह रख सके, इसी तरह आसन पर बैठ जाओ ।सामने पाटा रख कर उसके ऊपर रुमाल रखो । रुमाल पर चावल का छोटा सा ढेर करो । उस ढेर पर पानी से भरा तांबे का कलश रखकर, कलश पर एक कटोरी रखो । उस कटोरी में एक सोने का गहना रखो । सोने का न हो तो चांदी का भी चलेगा । चादी का न हो तो नकद रुपया भी चलेगा । बाद में घी का दीपक जला कर धूपसली सुलगा कर रखो । मां लक्ष्मीजी के बहुत स्वरूप है । और मां लक्ष्मीजी को 'श्रीयंत्र' अति प्रिय है । अतः 'वैभवलक्ष्मी' मे पूजन विधि करते वक्त प्रथम 'श्रीयंत्र' और लक्ष्मीजी के विविध स्वरूपो का सच्चे दिल से दर्शन करो । उसके बाद लक्ष्मी स्तवन का पाठ करो । बाद मे कटोरी में रखे हुए गहने या रुपये को हल्दी-कुमकुम और चावल चढ़ा कर पूजा करो और लाल रंग का फूल चढ़ाओ । शाम को कोई मीठी चीज बनाकर उसका प्रसाद रखो । न हो सके तो शक्कर या गुड़ भी चल सकता है । आरती करके ग्यारह बार सच्चे ह्रदय से 'जय मॉं लक्ष्मी' बोले । बाद मे ग्यारह या इक्कीस शुक्रवार यह व्रत करने का दृढ संकल्प मॉं के सामने करो और आपकी जो मनोकामना हो वह पूरी करने को मॉं लक्ष्मीजी को बिनती करो । फिर मॉं का प्रसाद बॉंट दो । और थोड़ा प्रसाद अपने लिये रखो । अगर आप में शक्ति हो तो सारा दिन उपवास रखो और सिर्फ प्रसाद खा कर शुक्रवार करो । न शक्ति हो तो एक बार शाम को प्रसाद ग्रहण करते समय खाना खा लो । अगर थोडी शक्ति भी न हो तो दो बार भोजन कर सकते हो । बाद मे कटोरी में रखा गहना या रुपया ले लो । कलश का पानी तुलसी क्यारे में डाल दो । और चावल पक्षियों को डाल दो । इसी तरह शास्त्रीय विधि अनुसार व्रत करने से उसका फल अवश्य मिलता है ।


(गहने की पूजा करते समय लक्ष्मी स्तवन का पाठ करें)



लक्ष्मी स्तवन श्‍लोक


या रक्ताम्बुजवासिनी विलसिनी चंडांशु तेजस्विनी ॥
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी ॥
या रत्‍नाकर मन्थनाप्रगंटिता विष्णोस्वया गेहिनी ॥
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्‍च पद्मावती ॥

"जो लाल कमल में रहती है, जो अपूर्व कांतिवाली है, जो असह्य तेजवाली है, जो पूर्ण रूप से लाल है, जिसने रक्‍तरूप वस्त्र पहने है, जो भगवान विष्णु को अति प्रिय है, जो लक्ष्मी मन को आनंद देती है, जो समुद्रमंथन से प्रकत हुई है, जो विष्णु भगवान की पत्‍नी है, जो कमल से जन्मी है और जो अतिशय पूज्य है, वैसी हे लक्ष्मी देवी! आप मेरी रक्षा करें"

व्रत कथा :


एक बड़ा नगर था । इस नगर कई लोग रहते थे । पुराने समय के लोग साथ-साथ रहते थे और एक दूसरे के काम आते थे । पर आजकल बहुत -से लोग अपने अपने काम में रत रहते है । घर के सदस्यों को भी एक-दूसरे की परवाह नहीं होती । भजन-कीर्तन, भक्ति-भाव, परोपकार जैसे संस्कार कम हो गये है ।
कहावत है कि 'हजारों निराशा में एक अमर आशा छिपी हुई है । इसी तरह इतनी सारी बुराइयों के बावजूद नगर में कुछ अच्छे लोग भी रहते थे । ऐसे अच्छे लोगों में शीला और उनके पति की गृहस्थी मानी जाती थी । शीला धार्मिक प्रकृति और संतोषी थी । उनका पति भी विवेकी और सुशील था ।
शीला और उनका पति इमानदारी से जीते थे । वे किसी की बुराई करते न थे और प्रभु भजन में अच्छी तरह समय व्यतीत कर रहे थे । उनकी गृहस्थी आदर्श गृहस्थी थी और शहर के लोक उनकी गृहस्थी की सराहना करते थे ।
शीला की गृहस्थी इसी तरह खुशी-खुशी चल रही थी । पर कहा जाता है कि 'कर्म की गति अकल है', विधाता के लिखे लेख कोई नहीं समझ सकता है । इन्सान का नसीब पल भर मे राजा को रंक बना देता है और रंक को राजा । शीला के पति के अगले जन्म के कर्म भोगने के बाकी रह गये होंगे कि वह बुरे लोगों से दोस्ती कर बैठा । वह जल्द से जल्द 'करोडपति' होने के स्वप्न देखने लगा । इसलिये वह गलत रास्ते पर चढ़ गया और अपना सारा धन लूटा बैठा । याने रास्ते पर भटकते भिखारी जैसी उसकी हालत हो गई थी ।
शहर मे शराब, जुआ, चरस-गांजा वगैरह बुराइयाँ फैली हुई थी । उसमें शीला का पति भी फॅंस गया । दोस्तों के साथ उसे भी शराब की आदत हो गई । जल्द से जल्द पैसे वाला बनने की लालच मे दोस्तों के साथ जुआ भी खेलने लगा । इस तरह बचाई हुई धनराशि, पत्‍नी के गहने, सब कुछ रेस-जुए में गंवा दिया था ।
इसी तरह एक वक्त ऐसा भी था कि वह सुशील पत्‍नी शीला को साथ मजे में रहता था और प्रभु भजन में सुख-शांति से वक्त व्यतीत करता था । उसके बजाय घर मे दरिद्रता और भूखमरी फैल गई । सुख से खाने की बजाय दो वक्त भोजन के लाले पड गये । और शीला को पति से अपशब्द भी सुनने पड़ जाते थे ।
शीला सुशील और संस्कारी स्त्री थी । उसको पति के बर्ताव से बहुत दुःख हुआ । किन्तु वह भगवान पर भरोसा करके बडा दिल रख कर दुःख सहने लगी । दुःख के बाद सुख आयेगा ही, ऐसी श्रद्धा के साथ शीला प्रभु भक्ति मे लीन रहने लगी ।इस तरह शीला असह्य दुःख सहते-सहते प्रभुभक्ति में वक्त बिताने लगी । अचानक एक दिन दोपहर को उनके द्वार पर किसी ने दस्तक दी ।शीला सोच में पड़ गई कि मुझ जैसे गरीब के घर इस वक्त कौन आया होगा? फिर भी द्वार पर आये हुए अतिथि का आदर करना चाहिये, ऐसे संस्कार वाली शीला ने खड़े होकर द्वार खोला ।
देखा तो एक मांजी खड़ी थी । वे बड़ी उम्र की लगती थी । किन्तु उनके चेहरे पर अलौकिक तेज निखर रहा था । उनकी ऑंखों में से मानो अमृत बह रहा था । उनका भव्य चेहरा करुणा और प्यार से छलकता था । उनको देखते ही शीला के मन मे अपार शांति छा गई । वैसे शीला इस मांजी को पहचानती न थी । फिर भी उनको देखकर शीला के रोम-रोम आनंद छा गया । शीला मांजी को आदर के साथ घर में ले आयी । घर में बिठाने के लिए कुछ भी नही था । अतः शीला ने सकुचा कर एक फटी हुई चद्दर पर उनको बिठाया । मांजी ने कहा - 'क्यों शीला! मुझे पहचाना नहीं?
शीला ने सकुचा कर कहा - 'मां! आपको देखते ही बहुत खुशी हो रही है । बहुत शांति हो रही है । ऐसा लगता है कि मैं बहुत दिनो से जिसे ढूंढ रही थी वे आप ही है । पर में आपको पहचान नही सकती ।'
मांजी ने हॅंसकर कहा - 'क्यों? भूल गई? हर शुक्रवार को लक्ष्मीजी के मंदिर मे भजन-कीर्तन होते है, तब मै भी वहा आती हू । वहॉं हर शुक्रवार को हम मिलते है । पति गलत रास्ते पर चढ़ गया, तब से शीला बहुत दुःखी हो गई थी और दुःख की मारी वह लक्ष्मीजी के मंदिर में भी नही जाती थी । बाहर के लोगों के साथ नजर मिलाते भी उसे शर्म लगती थी । उसने याददाशत पर जोर दिया पर यह मांजी याद नही आ रहे थे ।
तभी माजी ने कहा, 'तू लक्ष्मीजी के मंदिर में कितने मधुर भजन गाती थी! अभी-अभी तू दिखाई नहीं देती थी, इसलिये मुझे हुआ कि तु क्यों नही आती है? कहीं बीमार तो नहीं हो गई है न? ऐसा सोच कर मैं तुझे मिलने चली आई हूँ ।
मांजी के अतिप्रेम भरे शब्दों से शीला का ह्रदय पिघल गया । उसकी ऑंखों में आसू आ गये । मांजी के सामने वह बिलख-बिलख कर रोने लगी । यह देख कर मांजी शीला के नजदीक सरके और प्यार भरा हाथ फेर कर सांत्वना देने लगे ।
मांजी ने कहा - 'बेटी! सुख और दुःख तो धूप और छांव जैसे होते है । सुख के पीछे दुःख आता है, तो दुःख के पीछे सुख भी आता है । धैर्य रखो बेटी! और तुझे क्या परेशानी है? तेरे दुःख की बात मुझे सुना । तेरा मन भी हलका हो जायेगा और तेरे दुःख का कोई उपाय भी मिल जायेगा ।'
मांजी की बात सुनकर शीला के मन को शांति मिली । उसने मांजी को कहा, मां! मेरी गृहस्थी में भरपूर सुख और खुशियॉं थी । मेरे पति भी सुशील थे । भगवान की कृपा से पैसे की बात मे भी हमे संतोष था । हम शांति से गृहस्थी चलाते ईश्वर-भक्ति में अपना वक्त व्यतीत करते थे । यकायक हमारा भाग्य हमसे रूठ गया । मेरे पति को बुरी दोस्ती हो गई । बुरी दोस्ती की वजह से वे शराब, जुआ, चरस-गांजा वगैरह बुरी आदतों के शिकार हो गये और उन्होने सब कुछ गॅंवा दिया ।
यह सुनकर मांजी ने कहा - 'कर्म की गति न्यारी होती है।' हर इन्सान को अपने कर्म भुगतने ही पड़ते है । इसलिये तू चिंता मत कर । अब तू कर्म भुगत चुकी है । अब तुम्हारे सुख के दिन अवश्य आयेंगे । तू तो मां लक्ष्मीजी की भक्त हे । मां लक्ष्मीजी तो प्रेम और करुणा के अवतार है । वे अपने भक्तों पर हमेशा ममता रखती है । इसलिये तू धैर्य रख के मां लक्ष्मीजी का व्रत कर । इससे सब कुछ ठीक हो जायेगा ।
'मां लक्ष्मीजी का व्रत' करने की बात सुन कर शीला के चेहरे पर चमक आ गई । उसने पूछा, 'मां! लक्ष्मीजी का व्रत कैसे किया जाता है, वह मुझे समझाइये । मै यह व्रत अवश्य करूंगी ।'
मांजी ने कहा, 'बेटी! मां लक्ष्मीजी का व्रत बहुत सरल है । उसे 'वरदलक्ष्मी व्रत' या 'वैभवलक्ष्मी व्रत' कहा जाता है । यह व्रत करने वाले की सब मनोकामना पूर्ण होती है । वह सुख-संपत्ति और यश प्राप्त करता है ।' ऐसा कह कर मांजी 'वैभवलक्ष्मी व्रत' की विधि कहने लगी ।
'बेटी! वैभवलक्ष्मी व्रत वैसे तो सीधा सादा व्रत है । किन्तु कई यह व्रत गलत तरीके से करते है । अतः उसका फल नही मिलता । कई लोग कहते है कि सोने के गहने की हलदी-कुमकुम से पूजा करो । बस! व्रत हो गया । पर ऐसा नही है । कोई भी व्रत शास्त्रीय विधिपूर्वक करना चाहिये । तभी उसका फल मिलता है । सिर्फ सोने के गहने की पूजा करने से फल मिल जाता हो तो सभी आज लखपति बन गये होते । सच्ची बात यह है कि सोने के गहनो का विधि से पूजन करना चाहिये । व्रत की उद्यापन विधि भी शास्त्रीय विधि मुताबिक करनी चाहिये । तभी यह 'वैभवलक्ष्मी व्रत' फल देता है ।
यह व्रत शुक्रवार को करना चाहिये । सुबह में स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनो और सारा दिन मन मे 'जय मां लक्ष्मी', 'जय मां लक्ष्मी' का रटन करते रहो । किसी की चुगली नही करनी चाहिये । संध्या समय पूर्व दिशा में मुंह रख सके, इसी तरह आसन पर बैठ जाओ ।
सामने पाटा रख कर उसके ऊपर रुमाल रखो । रुमाल पर चावल का छोटा सा ढेर करो । उस ढेर पर पानी से भरा तांबे का कलश रखकर, कलश पर एक कटोरी रखो । उस कटोरी में एक सोने का गहना रखो । सोने का न हो तो चांदी का भी चलेगा । चादी का न हो तो नकद रुपया भी चलेगा । बाद में घी का दीपक जला कर धूपसली सुलगा कर रखो ।
मां लक्ष्मीजी के बहुत स्वरूप है । और मां लक्ष्मीजी को 'श्रीयंत्र' अति प्रिय है । अतः 'वैभवलक्ष्मी' मे पूजन विधि करते वक्त सौ प्रथम 'श्रीयंत्र' और लक्ष्मीजी के विविध स्वरूपो का सच्चे दिल से दर्शन करो । उसके बाद लक्ष्मी स्तवन का पाठ करो । बाद मे कटोरी में रखे हुए गहने या रुपये को हल्दी-कुमकुम और चावल चढ़ा कर पूजा करो और लाल रंग का फूल चढ़ाओ । शाम को कोई मीठी चीज बनाकर उसका प्रसाद रखो । न हो सके तो शक्कर या गुड़ भी चल सकता है । फिर आरती करके ग्यारह बार सच्चे ह्रदय से 'जय मॉं लक्ष्मी' बोले । बाद मे ग्यारह या इक्कीस शुक्रवार यह व्रत करने का दृढ संकल्प मॉं के सामने करो और आपकी जो मनोकामना हो वह पूरी करने को मॉं लक्ष्मीजी को बिनती करो । फिर मॉं का प्रसाद बॉंट दो । और थोड़ा प्रसाद अपने लिये रखो । अगर आप में शक्ति हो तो सारा दिन उपवास रखो और सिर्फ प्रसाद खा कर शुक्रवार करो । न शक्ति हो तो एक बार शाम को प्रसाद ग्रहण करते समय खाना खा लो । अगर थोडी शक्ति भी न हो तो दो बार भोजन कर सकते हो । बाद मे कटोरी में रखा गहना या रुपया ले लो । कलश का पानी तुलसी क्यारे में डाल दो । और चावल पक्षियों को डाल दो । इसी तरह शास्त्रीय विधि अनुसार व्रत करने से उसका फल अवश्य मिलता है । इस व्रत के प्रभाव से सब प्रकार की विपत्ति दूर हो कर आदमी मालामाल हो जाता है । संतान न हो उसे संतान प्राप्त होती है । सौभाग्यवती स्त्री का सौभाग्य अखंड रहता है । कुमारी लडकी को मनभावन पति मिलता है ।
शीला यह सुनकर आनंदित हो गई । फिर पुछा -'मॉं! आपने वैभवलक्ष्मी व्रत ' की जो शास्त्रीय विधि बताई है, वैसे मैं अवश्य करूंगी । किन्तु इसकी उद्यापन विधि किस तरह करनी चाहिये? यह भी कृपा करके सुनाइये ।'
मांजी ने कहा, 'ग्यारह या इक्कीस जो मन्नत मानी हो उतने शुक्रवार यह 'वैभवलक्ष्मी व्रत' पुरी श्रद्धा और भावना से करना चाहिये । व्रत के आखरी शुक्रवार को जो शास्त्रीय विधि अनुसार उद्यापन विधि करनी चाहिये वह मै तुझे बताती हूँ । आखरी शुक्रवार को खीर या नैवेध रखो । पूजन विधि हर शुक्रवार को करते है वैसेही करनी चाहिये । पूजन विधि के बाद श्रीफल फोडो और कमसे कम सात कुंवारी या सौभाग्यशाली स्त्रियों को कुमकुम का तिलक करके उपहार दो और सब को खीर का प्रसाद देना चाहिये । फिर धनलक्ष्मी स्वरूप, वैभवलक्ष्मी स्वरूप, मॉं लक्ष्मीजी की छबि को प्रणाम करे । मॉं लक्ष्मीजी का यह स्वरूप वैभव देने वाला है । प्रणाम करके मन ही मन भावुकता से मॉं की प्रार्थना करते वक्त कहे कि, 'हे मॉं धनलक्ष्मी! हे मॉं वैभवलक्ष्मी! मैने सच्चे ह्रदय से आपका वैभवलक्ष्मी व्रत' पूर्ण किया है । तो हे मॉं! हमारी (जो मनकामना की हो वह बोलो) पूर्ण करो । हमारा सबका कल्याण करो । जिसे संतान न हो उसे संतान देना । सौभाग्यशाली स्त्री का सौभाग्य अखंड रखना । कंवारी लडकी को मनभावन पति देना । आपका यह चमत्कारी वैभवलक्ष्मी व्रत जो करे उनकी सब विपत्ति दूर करना । सब को सुखी करना । हे मॉं! आपकी महिमा अपरंपार है।'
इस तरह मॉं की प्रार्थना करके मॉं लक्ष्मीजी का 'धनलक्ष्मी स्वरूप' को भाव से वंदन करो ।'
मांजी के पास से 'वैभवलक्ष्मी व्रत' की शास्त्रीय विधि सुनकर शीला भावविभोर हो उठी । उसे लगा मानो सुख का रास्ता मिल गया है । उसने ऑंखे बंद करके मन ही मन उसी क्षण संकल्प लिया कि, 'हे वैभवलक्ष्मी मॉं! मैं भी मांजी के कहे मुताबिक श्रद्धा से शास्त्रीय विधि अनुसार 'वैभवलक्ष्मी व्रत' इक्कीस शुक्रवार तक करूंगी और व्रत की शास्त्रीय विधि अनुसार उद्यापन विधि करूंगी ।'
शीला ने संकल्प करके आंखे खोली तो सामने कोई न था । वह विस्मित हो गई कि मांजी कहॉं गये? यह मांजी दुसरा कोई नही था... साक्षात लक्ष्मीजी ही थी । शीला लक्ष्मीजी की भक्त थी । इसलिये अपने भक्त को रास्ता दिखाने के लिए मॉं लक्ष्मी देवी मांजी का स्वरूप धारण करके शीला के पास आई थी ।
दूसरे दिन शुक्रवार था । सवेरे स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनकर शीला मन ही मन श्रद्धा से और पूरे भाव से 'जय मां लक्ष्मी, जय मां लक्ष्मी' का मन ही मन रटन करने लगी । सार दिन किसी की चुगली की नही । शाम हुई तब हाथ-पांव-मुंह धो कर शीला पूर्व दिशा मे मुंह करके बैठी । घर में पहले सोने के बहुत से गहने थे । पर पतिदेव ने गलत रास्ते पर चढ़ कर सब गहने गिरवी रख दिये थे । पर नाक की चुन्नी(कांटा) बच गई थी । नाक की चुन्नी निकालकर, उसे धो कर शीला ने कटोरी मे रख दी । सामने पाटे पर रुमाल रख कर मुट्ठी भर चवल का ढेर किया । उस पर तांबे का कलश पानी भर कर रखा । उसके ऊपर चुन्नी वाली कटोरी रखी । फिर मांजी ने कही थी, वह शास्त्रीय विधि अनुसार वंदन, स्तवन, पूजन किया । और घर में थोडी शक्कर थी, वह प्रसाद में रखकर 'वैभवलक्ष्मी व्रत' किया ।
यह प्रसाद पहले पति को खिलाया । प्रसाद खाते ही पति के स्वभाव में फर्क पड गया । उस दिन उसने शीला को मारा नही, सताया भी नही । शीला को बहुत आनंद हुआ । उनके मन मे वैभवलक्ष्मी व्रत' के लिये श्रद्धा बढ़ गई ।
शीला ने पूर्ण श्रद्धा-भक्ति से इक्कीस शुक्रवार तक वैभवलक्ष्मी व्रत' किया । इक्कीसवे शुक्रवार को मांजी के कहे मुताबिक उद्यापन विधि कर के सात स्त्रियों को 'वैभवलक्ष्मी व्रत' की सात पुस्तके उपहार मे दी । फिर माताजी के 'धनलक्ष्मी स्वरूप' की छबि को वंदन करके भाव से मन ही मन प्रार्थना करने लगी - 'हे मां धनलक्ष्मी! मैने आप का वैभवलक्ष्मी व्रत करने की मनत मानी थी वह व्रत आज पूर्ण किया है । हे मॉं! मेरी हर विपत्ति दूर करो । हमारा सबका कल्याण करो । जिसे संतान न हो, उसे संतान देना । सौभाग्यवती स्त्री का सौभाग्य अखंड रखना । कंवारी लड़की को मनभावन पति देना । आपका यह चमत्कारी वैभवलक्ष्मी व्रत करे, उनकी सब विपत्ति दूर करना । सब को सुखी करना । हे मां! आपकी महिमा अपार है । ऐसा बोल कर लक्ष्मीजी के 'धनलक्ष्मी स्वरूप' की छबि को प्रणाम किया ।
इस तरह शास्त्रीय विधिपूर्वक शीला ने श्रद्धा से व्रत किया और तुरन्त ही उसे फल मिला । उसका पति गलत रास्ते पर चला गया था, वह अच्छा आदमी हो गया और कडी मेहनत करके व्यवसाय करने लगा । मां लक्ष्मीजी के वैभवलक्ष्मी व्रत के प्रभाव से उसको ज्यादा लाभ होने लगा । उसने तुरन्त शीला के गिरवी रखे गहने छुडा लिये । घर मे धन की बाढ सी आ गई । घर मे पहले जैसी सुख-शांति छा गई ।
वैभवलक्ष्मी व्रत का प्रभाव देख कर स्त्रिया भी शास्त्रीय विधिपूर्वक वैभवलक्ष्मी व्रत करने लगी ।
हे मां धनलक्ष्मी! आप जैसे शीला पर प्रसन्न हुई, उसी तरह आपका व्रत करने वाले सब पर प्रसन्न होना । सबको सुख-शांति देना । जय धनलक्ष्मी मां! जय वैभवलक्ष्मी मां!

(कथा पड़ने के बाद लक्ष्मीजी की स्तुति पड़ें और लक्ष्मीजी की आरती पढ़े)

महालक्ष्मी स्तुति:


नमस्तेस्तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते।
शङ्खचक्रगदाहस्ते महालक्षि्म नमोस्तु ते॥1॥

नमस्ते गरुडारूढे कोलासुरभयङ्करि।
सर्वपापहरे देवि महालक्षि्म नमोस्तु ते॥2॥

सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयङ्करि।
सर्वदु:खहरे देवि महालक्षि्म नमोस्तु ते॥3॥

सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनि।
मन्त्रपूते सदा देवि महालक्षि्म नमोस्तु ते॥4॥

आद्यन्तरहिते देवि आद्यशक्ति महेश्वरि।
योगजे योगसम्भूते महालक्षि्म नमोस्तु ते॥5॥

स्थूलसूक्ष्ममहारौद्रे महाशक्ति महोदरे।
महापापहरे देवि महालक्षि्म नमोस्तु ते॥6॥

पद्मासनस्थिते देवि परब्रह्मस्वरूपिणि।
परमेशि जगन्मातर्महालक्षि्म नमोस्तु ते॥7॥

श्वेताम्बरधरे देवि नानालङ्कारभूषिते।
जगत्सि्थते जगन्मातर्महालक्षि्म नमोस्तु ते॥8॥

महालक्ष्म्यष्टकं स्तोत्रं य: पठेद्भक्ति मान्नर:।
सर्वसिद्धिमवापनेति राज्यं प्रापनेति सर्वदा॥9॥

एककाले पठेन्नित्यं महापापविनाशनम्।
द्विकालं य: पठेन्नित्यं धनधान्यसमन्वित:॥10॥

त्रिकालं य: पठेन्नित्यं महाशत्रुविनाशनम्।
महालक्ष्मीर्भवेन्नित्यं प्रसन्ना वरदा शुभा॥11॥


लक्ष्मीजी की आरती:

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुम को निस दिन सेवत, मैयाजी को निस दिन सेवत
हर विष्णु विधाता ॐ जय लक्ष्मी माता

उमा रमा बहमनी, तुम ही जग माता, मैया तुम ही जग माता
सूर्य चन्द्र माँ धय्वत, नारद ऋषि गाता
ॐ जय लक्ष्मी माता

दुर्गा रूप निरंजनि, सुख सम्पति दाता, मैया सुख सम्पति दाता
जो कोई तुमको धय्वत, ऋधि सीधी धन पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता

तुम पाताल निवासिनी तुम ही शुभ दाता, मैया तुम ही शुभ दाता
कर्म प्रभाव प्रकाशीनी, भाव निधि की दाता
ॐ जय लक्ष्मी माता

जिस घर तुम रहती तहँ सब सद्गुण आता,मैया सब सद्गुण आता
सब सम्भव हो जाया मन नहीं घबराता
ॐ जय लक्ष्मी माता

तुम बिन याग्न ना होते,वस्त्र न कोई पाता,मैया वस्त्र न कोई पाता
खान पान का वैभव, सब तुमसे आता
ॐ जय लक्ष्मी माता

शुभ गुण मंदिर सुंदर, शेरोधित जाता, मैया शेरोधित जाता
रत्ना चतुर्दश तुम बिन कोई नहीं पता
ॐ जय लक्ष्मी माता

महा लक्ष्मी जी की आरती जो कोई जन जाता,मैया कोई जन जाता
उर आनंद समता पाप उतर जाता
ॐ जय लक्ष्मी माता
बोलो लक्ष्मी माता की जय


(वैभव लक्षिमी व्रत मैं आरती करने के पश्चात् येह शोक्ल का पठान करने से शीघ्र फल मिलता है)

लक्ष्मी जी की महिमा :


पत्रभ्याग्वादंमन चरण प्रकाश्शालन भोजन !
सत्सेवा पित्रुदेवचन विधिही सत्याम्गावं पालनम !
धान्य नामापि संग्रहो ना कलाहस्चित्ता त्रुऊपा प्रिया !
द्रष्टा प्राह वसामी कामाला तस्मीन ग्रुहे निश्चला !!

भावार्थ:
जहां मेहमानों का आव-भगत करने मैं आता है,
उनको भोजन कराया जाता है , जहां सज्जनों की सेवा की जाती है,
जहाँ निरंतर भाव से भगवन की पूजा और धन्य धर्मिकार्य किये जाते हैं, जहाँ सत्य का पालन किया जाता है, जहाँ गलत कार्य नहीं होते, जहां गायों की रक्षा कर रहे हैं, जहाँ दान देने के लिए धन्य का संग्रह किया जाता है , जहाँ कलेश नहीं होता, जहाँ पत्नी संतुष्ट और विनम्र है, ऐसे जगह पर मैं सदा निश्चल रहती हूँ बाकी जगह पर कभी कबार दुष्टि डालती हूँ


10 comments:

  1. very nice post. i m going to start vrat from today.

    ReplyDelete
  2. JAI MATA VAIBHAV LUXMI JI KI JAI....

    ReplyDelete
  3. Its AMAZING REALY...I JUST STARED From LAST WEEK I GOT MY WISH...THANKS MATA LUXMI JI KI>>>TODAY MY SECOND FAST...HOPE I CONTINUE TILL DEATH ...

    ReplyDelete
  4. Thanks a ton as I. Was searching for this... here I got all the details thanks again... jai laxmi maa..

    ReplyDelete
  5. Thanks a ton as I. Was searching for this... here I got all the details thanks again... jai laxmi maa..

    ReplyDelete
  6. I want to ask that i hd started vrat in. January 2017 aftr that i hd went my mamma house aftr 2 mon i came bck to my husb house n den coz of few reasons i was anable to do fast... i hd taken oath of 11 fast of which 2 i had complted in january now im recontinung tht fast so i wana ask aftr this long gap shd i continue fast or shd i restart again... and 1 more thing puja has to performe in eveng so at eveng time only v hv to arrange all things on path or frm morning tym evrythng has to be arranged... plzreply

    ReplyDelete
  7. Vrat poore hone Tak manokaamna poore na ho to udhyapan kab kare

    ReplyDelete
  8. Mai vrat rakna chahata hu but itna sab ker pana thoda muskil hai kya mai jitna ho sake utna rakh sakta hu

    ReplyDelete
  9. Dear Sonu / Rakhi,

    Thank you for this amazing blog which has all the details. May goddess Lakshmi bless you and your family.

    I just wanted to know on the day of udhyapan apart from the book is there anything else also that we need to give to the ladies / girls.

    Thanks,
    Anshika Sharma

    ReplyDelete